फरीदाबाद - क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने एक हत्या का मामला सुलझाया है। मुकदमा नंबर 208 दिनांक 10-08-21 धारा 302,120B,34 आईपीसी थाना छायसा के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी के मुताबिक़ आरोपी जीतन पप्पी उपरोक्त एक्सईएन ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड वा माली का काम करता है जिसकी 3 लड़किया है जो पहले अपने दोस्त राकेश के साथ कैलाशधाम सोसायटी में 10-12 साल से प्राइवेट नौकरी करता था जिनका आपस में घर पर आना जाना था जो आरोपिया बाला का पति राकेश एक्सीडेंट होने के कारण शारीरिक रूप से कमजोर हो गया था जो इस दौरान आरोपी जीतन का दोस्त राकेश के घर आना जाना ज्यादा हो गया था और इस दौरान आरोपी जीतन की आरोपिया बाला पत्नी राकेश के साथ शारीरिक संबंध बन गए जो इन दोनो के संबंधों के बारे में जीतन की पत्नी रेणु को पता चल गया जो रेणु ने इस बारे में अपनी माता व रिश्तेदारों को बता दिया था जो इस बात को लेकर पति पत्नी का आए दिन झगड़ा होता रहता था परंतु फिर भी आरोपी जीतन व आरोपिया बाला ने आपस में बाते करना व मिलना जुलना बंद नही किया जो रेणु को ये सारी बाते पता चल गई।
जीतन व बाला आपस में उनको संबंधों के बारे में रेणु को पता चलने से काफी परेशान रहते थे जो दोनो ने मिलकर रेणु को जान से मारने की योजना बनाई और दिनांक 09/08/2021 को आरोपी शाम के समय 4:30 बजे अपने घर से अपनी ड्यूटी आईएमटी एक्सईएन ऑफिस आ गया और एक्सईएन ऑफिस के कैमरे बंद करकर अपनी मोटरसाइकिल से समय क़रीब रात 12:30 बजे अपने घर पर पहुंच गया जो रेणु सोई हुई थी जो आरोपी जीतन ने अपनी पत्नी रेणु का दोनो हाथो से गला दबा दिया और जब रेणु आवाज करने लगी तो चुन्नी से रेणु का गला घोंट दिया और हत्या कर दी जो समय क़रीब रात के 1:30 बजे वापिस अपनी ड्यूटी एक्सईएन ऑफिस आईएमटी पर आ गया जो आरोपी जीतन ने सारी बाते आरोपिया बाला को फोन पर बता दी जो आरोपिया ने कहा कि अच्छा हुआ जो राश्ते का कांटा निकल गया जो आरोपियान को दिनांक 11/08/21 को गिरफ़्तार किया जा चुका है जो आरोपियान को आज दिनांक 12/08/21 को पेश अदालत किया गया।
Post A Comment:
0 comments: