चंडीगढ़, 24 अगस्त- हरियाणा के पृथला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और इसमें सामान्य ओ पी डी की सेवाएं 5 जुलाई, 2021 से शुरू हो गई हंै। इसके अलावा, 991 विभिन्न पदों की भर्ती करने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।
यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अनुपस्थिति में सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने दी। राज्य सरकार ने चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के उददेश्य से गांव छायंसा में तत्कालीन गोल्ड फील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के बुनियादी ढांचे को खरीदने का फैसला किया। यह संस्थान मार्च, 2016 में प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया था। इस संस्थान ने मार्च, 2016 में गांव छांयसा में चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की स्थापना के लिए यूनाईटेड बैंक आफ इंडिया के नेतृत्व में छ: बैंकों के संघ से 185 करोड़ रूपये के कुल एक्सपोजर के साथ विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाया है। राज्य सरकार ने गोल्ड फील्ड शिक्षा संस्थान, फरीदाबाद की संपत्ति की ई-नीलामी में भाग लेने का निर्णय लिया। राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने 127.05 करोड़ रुपये की लागत से तत्कालीन गोल्ड फील्ड संस्था फरीदाबाद की संपत्ति की खरीद की। अब यह संस्थान श्री अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छायंसा (फरीदाबाद) के नाम से जाना जाता है और अगले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए इसे कार्यात्मक बनाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: