Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों पर तक 136 FIR दर्ज, गुलिया ने तोप से हमले की धमकी दी थी- विज

Haryana-Minister-Anil-Vij
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चण्डीगढ़, 20 अगस्त- हरियाणा में कृषि बिलों के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान किसानों / प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध आज तक 136 प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की गई हैं। इसके अलावा, राज्य में किसानों के विरुद्ध राज द्रोह से संबंधित आईपीसी की धारा 124ए के तहत दो प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की गई हंै।यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने सदन के पटल पर रखे लिखित उत्तर में दी।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के ब्यान के आधार पर राज्य में राज द्रोह से संबंधित धारा 124ए के तहत 02 प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत हुई है। मुकदमा संख्या 204 11 जुलाई, 2021 थाना सिविल लाइन, सिरसा धारा 124ए में यह धारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के ब्यान/शिकायत पर अंकित की गई जिसके अनुसार आंदोलनकारी किसानों ने डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधान सभा के काफिले पर हमला किया था। 15जनवरी,2021 को थाना सिटी बहादुरगढ़, झज्जर में मुकदमा संख्या 18 में धारा 124ए आरोपी सुनील गुलिया द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करने के बारे लगाई गई है जिसमें उसने कसम खाई कि अगर सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों की नहीं सुनी तो वो सरकार के खिलाफ तोप से हमला करेंगे।  

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: