फरीदाबाद - ग्रीन फील्ड कालोनी निवासी प्रीती शर्मा उस समय हैरान हो गईं जब उन्होंने देखा कि सामने रहने वाली एक महिला ने उनकी कार के सामने इतने ईंट पत्थर रख दिए कि कार को आगे पीछे ले जाना मुश्किल हो गया। प्रीती शर्मा ने बताया कि आगे और पीछे से उनकी कार छतिग्रस्त भी हो गई और कार पर भी महिला ने ईंट पत्थरों की बरसात की है।
उन्होंने बताया कि सामने की जिस महिला ने उनकी कार पर ईंटें बरसाई हैं उसके घर का अवैध गेट पीछे की तरफ खुला हुआ है। उन्होंने कई वीडियो जारी किये हैं जिसमे महिला ईंट पत्थर उनकी कार की तरफ फेंक रही है। एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट फरीदाबाद पुलिस और नगर निगम फरीदाबाद को भी टैग किया है पुलिस ने ऐक्शन भी ले लिया है नीचे फरीदाबाद पुलिस का ट्वीट पढ़ें।
Shameful act by a resident of GreenField Colony to damage my vehicle by throwing stones ! Entire green belt has been damaged by putting bricks @vof_media @FBDPolice @MCF_Faridabad pic.twitter.com/rArqG2iTyq
— Preeti Sharma (@preeti1406) August 30, 2021
Please do share your contact number via Direct Message.
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) August 30, 2021
Post A Comment:
0 comments: