फरीदाबाद - अरावली पर वन क्षेत्र में बने सौ से ज्यादा अवैध फ़ार्म हाउस जल्द गिराए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि खोरी में अतिक्रमण हटाने के बाद इन फ़ार्म हाउसों को ढहाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अरावली में करीब 140 फार्म हाउस सहित अन्य अवैध निर्माण हटाए जाने हैं। इसमें फार्म हाउस के अलावा पांच सितारा होटल, धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान भी आ रहे हैं।
आज इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी। अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि फ़ार्म हाउस मालिकों को कोई राहत नहीं मिली है। खोरी मामले के बाद शहर के तमाम लोगों ने मांग की थी कि जैसे उन गरीबों के आशियाने ढहाए जा रहे हैं वैसे बड़े लोगों के अवैध फ़ार्म हाउस एवं अन्य निर्माण ढहाए जाएँ।
Post A Comment:
0 comments: