फरीदाबाद- शहर के लोग चाहते हैं कि घर से दफ्तर अगर 10 किलोमीटर दूर है तो वो 10 से बीस मिनट में दफ्तर पहुँच जाएँ। फर्राटे से वाहन चलाकर लोग अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है तो लोग फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। सीएम और पुलिस के बड़े अधिकारियों को ट्वीट कर रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस की शिकायत कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने बल्लबगढ़ सोहना रोड, नगला रोड पर ट्रैफिक जाम की शिकायत बड़े अधिकारियों से की है /आईजी ट्रैफिक ने फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस को समस्या का समाधान करने को कहा है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने आईजी ट्रैफिक को लिखा है कि सर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस सुचारु रूप से ट्रैफिक को चला रहा ही है ! रोड पर गड्ढे होने की वजह से ट्रैफिक थोड़ा धीरे चल रहा है ! सड़क को ठीक करने के लिए सम्बंधित विभाग को पत्राचार किया जा चुका है !जिससे जल्दी रोड को ठीक किया जा सके ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो!
आपको बता दें कि शहर की अधिकतर सड़कें सच में बहुत खराब हैं और बड़े बड़े गड्ढे हैं ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को गलत कहना उचित नहीं।
सर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस सुचारु रूप से ट्रैफिक को चला रहा ही है ! रोड पर गड्ढे होने की वजह से ट्रैफिक थोड़ा धीरे चल रहा है ! सड़क को ठीक करने के लिए सम्बंधित विभाग को पत्राचार किया जा चुका है !जिससे जल्दी रोड को ठीक किया जा सके ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो!धन्यवाद pic.twitter.com/IdPfQMMWFX
— Traffic Police FBD (@FTPfbd) August 2, 2021
Post A Comment:
0 comments: