Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अन्नपूर्णा उत्सव 18 व 19 अगस्त को ,गरीबों को मिलेगा 5 व 10 किलो गेंहू का थैला 

Faridabad-SDM-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 16 अगस्त। जिले में आगामी 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी लगभग 700  राशन डिपो पर दोनों दिन उत्सव के रूप में मनाए जायँगे और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्रता अनुसार पांच व 10 किलोग्राम के थैलो में गेहूं का वितरण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अन्नपूर्णा उत्सव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं।  यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने अन्नपूर्णा उत्सव के सम्बंध में आयोजित बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश की देते हुए दी। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने अन्नपूर्णा उत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 18 व 19 अगस्त को दोनों दिन जिला में राशन डिपो पर राशन का वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत किया जाएगा। सरकार का संकल्प है कि हर परिवार सशक्त हो, संपन्न हो और संकट के समय में भी निश्चित हो, ऐसे में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने में अपना दायित्व निभा रही है।

 18 व 19 अगस्त को  जिला के सभी राशन डिपो पूरे दिन खुले रहेंगे तथा लाभार्थियों को सुचारू रूप से राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। आपदा के दौर में कोई भूखा न रहे, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी डिपो जिसमें लगभग 550 शहरी व 150 ग्रामीण क्षेत्र हैं । उन्होंने बताया कि सभी डिपूओ पर अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जाए। सभी डिपुओ पर थैले पहुँच गए हैं । डिपो के बाहर स्टाक विवरण अंकित कराए गया है। इस अवसर पर नगराधीश पुलकित मल्होत्रा, डीएफएससी डॉ अशोक रावत, इंस्पेक्टर फ़ूड सप्लाई हिमालय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: