फरीदाबाद- कहा जाता है कि जिन सड़कों पर कोई वाहन नहीं चल पाता वहाँ ट्रैक्टर आसानी से चला जाता है। ट्रैक्टर में काफी दम बताया जाता है। अब बात कर रहे हैं स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की जहां के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने खजाना खोलने में कोई कमी नहीं की लेकिन वर्तमान में यहां की कई प्रमुख सड़कों पर दमदार कहे जाने वाले ट्रैक्टर भी नहीं चल पा रहे हैं। सड़कों पर इतने बड़े गड्ढें हैं कि ट्रैक्टर तक पलटने लगे हैं।
एनआईटी के एयरफोर्स 60 फ़ीट रोड पर कल जहां पानी का टैंकर पलटा था आज वहीं पर एक ट्रैक्टर भी पलट गया। ईंट और सीमेंट से भरी दो ट्राली भी पलट गई। ये कैसी स्मार्ट सिटी बनाई गई है बड़े सवाल उठने लगे हैं। कैसा विकास हुआ है शहर का बड़े सवाल उठने लगे हैं। वैसे जिले के लोगों को ये तो पता ही है कि नगर निगम के कुछ अधिकारी कागज़ पर विकास दिखा कई सौ करोड़ खा चुके हैं। शहर के लोगों का कहना है फरीदाबाद का विकास नहीं विनाश कर दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: