Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने चेक किए 4430 वाहन, 82 के काटे चालान

Faridabad-Police-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद- फरीदाबादः पुलिस कमिश्नर  ओपी सिंह के आदेशानुसार दिनांक 31 जुलाई/ 1 अगस्त 2021 की रात्रि पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रातः नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। पुलिस कमिश्नर ने नाइट डोमिनेशन के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करे। कोई संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति बचकर भागने ना पाए।

\सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियों ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को अपने-अपने एरिया में चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया। फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4430 छोटे-बङे वाहनो को चैक किया गया। जिसमें 1593 टू व्हीलर, 1405 कारे व 767 लाइट व्हीकल और 665 हैवी व्हीकल चेक किए गये।

चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानून के तहत 85 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।  नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 82 वाहन चालको के चालान किए गए तथा वाहनो के दस्तावेज न होने पर 1 वाहन को इम्पाऊड भी किया गया और 2 मुकदमें दर्ज किए गए।

अभियान के तहत 235 होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों को चैक कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा संदिग्ध पाए जाने वाले 215 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई। उपरोक्त चीजों के अलावा नाइट डोमिनेशन के दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने होटल चेकिंग के दौरान 37 युवक-युवतियों को शराब पार्टी और आपत्तिजनक हरकतें करते हुए गिरफ्तार किया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: