Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

निशुल्क टीकाकरण शिविर में 800 नगरवासियों को लगा कोविड-19 का टीका

Faridabad-Health-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद - सेक्टर-19 के सर्वोदय अस्पताल में कोविड-19 के दो दिवसीय  निशुल्क टीकाकरण शिविर के आखिरी दिन 440 नगरवासियों को टीका लगाया गया। पहले दिन यानि सोमवार को 360 नगरवासियों को टीका लगाया गया था। इस निशुल्क दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन  स्वं मोहिन्द्र सिंह साहनी संस्थापक एलोफिक इडस्ट्रीज लिमिटेड की पुण्यतिथि पर उनकी याद में किया गया था। इस मौके पर नीतू.के आयतन मैनेजर एचआर,प्राकुल शर्मा असिसटैंट मैनेजर एचआर,सर्वेश कुमार एक्सक्यूटिव एचआर,विकास कुमार ईएचएस आफिसर मुख्य रूप से मौजूद थे। 

इस अवसर पर नीतू.के आयतन ने कहा कि इस शिविर के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए वे सर्वोदय अस्पताल और उनके डाक्टरों की टीम का धन्यवाद करती है। उन्होनें कहा कि कोरोना से सभी की रक्षा हो और नगरवासी स्वस्थ रहे यही उनकी कंपनी प्रार्थना करती है। उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी दोबारा ना लौटे इसको लेकर हमें सर्तक रहने और कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि कंपनी के सभी प्लांटों में कर्मचारियों को पहले ही यह टीका लगाया जा चुका है। प्राकुल शर्मा ने बताया कि एलोफिक इडस्ट्रीज लिमिटेड की इस पहल की जनता ने खूब तारीफ की तथा नगरवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: