फरीदाबाद- आजकल के महंगाई के दौर में आमजन अपने आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी करवाने हैं वहीं कुछ शातिर ठग लोग इंश्योरेंस पॉलिसी को सरेंडर कराकर अच्छा प्रीमियम व मुनाफा दिलवाने का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं ऐसे ही एक गिरोह के 3 सदस्यों को साइबर अपराध थाना फरीदाबाद ने गिरफ्तार किया है। आरोपियान ने अमर बंसल निवासी सेक्टर 8 फरीदाबाद से इसी तरह का झांसा देकर 1,85,000/- रुपये धोखाधडी से हडप लिये।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम :-
अपने बेहतर भविष्य के लिए लोग इंश्योरेंस पॉलिसी कराते हैं लेकिन कुछ शातिर किस्म के अपराधी लोगों के पास फोन कर इंश्योरेंस पॉलिसी को सरेंडर कराकर अच्छा प्रीमियम व मुनाफा दिलवाने का लालच देकर धोखाधड़ी से अपने खातों में पैसे डलवा लेते हैं |
इसी तरह आरोपियो ने इंश्योरेंस पॉलिसी को सरेंडर कराकर अच्छा प्रीमियम व मुनाफा दिलवाने के नाम पर 1,85,000/- रुपये धोखाधडी से हडप लिये। जिसके उपरांत शिकायतकर्ता अमर बंसल निवासी सेक्टर 8 फरीदाबाद ने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध मे लिखित दरखास्त दी जिस पर अभियोग संख्या 39 दिनांक 26.08.2021 U/S 406,419,420 भा.द.स. पुलिस थाना साइबर अपराध फरीदाबाद अंकित किया गया।
ओ.पी.सिंह पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिये। जिसके उपरांत जयवीर सिंह ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त अपराध के दिशा निर्देश पर अनिल यादव ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त अपराध की देखरेख में निरीक्षक बसंत कुमार प्रबंधक थाना साइबर अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में उप निरीक्षक सरजीत सिंह , सहायक उप निरीक्षक बाबूराम , सहायक उप निरीक्षक नीरज , महिला मु० सि० अंजू, सिपाही बिजेंदर, सिपाही अंशुल कुमार, सिपाही संदीप, सिपाही आजाद की एक टीम का गठन किया जो उपरोक्त साइबर टीम ने साइबर तकनीक का प्रयोग करके कडी मेहनत से निम्नलिखित अपराधियो को एन.सी.आर. एरिया से गिरफ्तार किया हैः-
1. मनीष पुत्र नरेश निवासी म०न० 134 संत नगर बुराड़ी थाना बुराड़ी दिल्ली
2. नजीम सैफी पुत्र मक्की मोहम्मद निवासी म०न० 103 वार्ड न०10 बस स्टैंड थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र.
3. महेश कुमार पुत्र स्व० गंगाराम निवासी निहाल विहार नागलोई दिल्ली को दिनांक 30.08.2021 को गिरफ्तार किया गया जो आज आरोपी को पेश अदालत कर रिमांड हासिल किया जायेगा |
आरोपी मनीष व नजीम सैफी को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेजा जायेगा |
बरामदगी :-
वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम कार्ड व ₹ 120000/-
नोटः- आरोपीयान द्वारा एनसीआर एरिया में 10 वारदातों का खुलासा किया गया है जो सभी को सूचित किया जा चुका है | आरोपियान के फर्जी बैंक खातो में पिछले 1 साल में लाखो रूपये का लेन देन पाया गया व इनके कब्जे से बरामद 3 मोबाईल फ़ोन वा 3 सिम कार्ड को 102 CRPC के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया है
Post A Comment:
0 comments: