Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद साइबर पुलिस ने किया बीमा पालिसी पर पूरा फायदा दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Faridabad-Cyber-Police-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद- आजकल के महंगाई के दौर में आमजन अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इन्शोरेंस पालिसी करवाते है। लेकिन कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग झूठा इन्शोरेंस एजेंट बनकर पालिसी का पूरा फायदा देने के नाम पर उनको ठग लेते है । ऐसे ही एक गिरोह के 2 सदस्यों को साइबर अपराध थाना फरीदाबाद ने गिरफ्तार किया है। आरोपियान ने हरिश चंदर निवासी सेहतपुर पल्ला, फरीदाबाद से इसी तरह का झांसा देकर 5,26,000/- रुपये धोखाधडी से हडप लिये। 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम :- 

            आमजन अपने भविष्य को सुरक्षित व सदृढ़ बनाने के लिए इन्शोरेंस पालिसी करवाते है लेकिन कुछ शातिर किस्म के अपराधी लोगों के पास फोन कर लाइफ इन्शोरेंस पालिसी पर पूरा फायदा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से अपने खातों में पैसे डलवा लेते हैं |

            इसी तरह आरोपियो ने इन्शोरेंस पालिसी पर पूरा फायदा दिलाने के नाम पर 5,26,000/- रुपये धोखाधडी से हडप लिये। जिसके उपरांत शिकायतकर्ता हरिश चंदर निवासी सेहतपुर पल्ला, फरीदाबाद ने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध मे लिखित दरखास्त दी जिस पर अभियोग संख्या 27 दिनांक 26.05.2021 U/S 419,420,120B भा.द.स. पुलिस थाना साइबर अपराध फरीदाबाद अंकित किया गया। 

 ओ.पी.सिंह पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिये। जिसके उपरांत  जयबीर सिंह ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त अपराध के दिशा निर्देश पर  अनिल यादव ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त अपराध की देखरेख में निरीक्षक बसंत कुमार प्रबंधक थाना साइबर अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार,  सहायक उप निरीक्षक बाबूराम, सहायक उप निरीक्षक नीरज, महिला मुख्य सिपाही अंजू, , सिपाही बिजेंदर, सिपाही अंशुल, सिपाही संदीप, सिपाही आजाद की एक टीम का गठन किया जो उपरोक्त साइबर टीम ने साइबर तकनीक का प्रयोग करके कडी मेहनत से निम्नलिखित अपराधियो को एन.सी.आर. एरिया से गिरफ्तार किया हैः-

1. अंकुश पुत्र काशी प्रसाद निवासी मकान न० 98 गाँव खांडेपुर योगेंदर विहार नोबस्ता थाना नोबस्ता जिला कानपुर (उ.प्र) हाल किरायेदार मकान न०. 176 DDA फ्लैट्स नारायणा दिल्ली ।

  2. पवन पुत्र संजीव शाह निवासी गाँव पोंझिया नहर लालगंज जिला वैशाली  बिहार हाल किरायेदार मकान न० WZ-429 B नारायणा  दिल्ली ।

नोट :- साथी आरोपियान की गिरफ़्तारी बकाया है |

बरामदगी :-

वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड व ₹30000/- 

आरोपीयान द्वारा दिल्ली एनसीआर ,कानपुर व लखनऊ एरिया में करीब 10 वारदातों का खुलासा किया गया है जो सभी को सूचित किया जा रहा है ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: