फरीदाबाद- अपराध शाखा ऊंचा गांव बल्लभगढ़ ने टेकचंद गैंग के गुर्गे को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुये क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव बल्लभगढ़ फरीदाबाद की टीम ने दिनांक 30/08/2021 को आरोपी निखिल पुत्र हरकेश निवासी गांव घुडासन को अवैध हथियार सहित काबू करके उपरोक्त मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तार किया गया। इस पर Fir No. 183 Dt. 30/08/2021 u/s 25/29-54-59 A.Act के तहत थाना तिगांव में दर्ज है।
पूंछतांछ में आरोपी ने बतलाया की टेकचंद वा डीलर के असलहा भी मेरे पास रखे हुऐ है जिनको आरोपी के मकान से बरामद कर लिया गया है |
बरामदगी:- 1. 01 पिस्टल मेड इन
इटली मय 5 जिंदा रौंद 2. 01 पिस्टल देशी 32
बोर मय 5 जिंदा रौंद.
3. 01 देशी कट्टा मय
जिंदा रौंद
आरोपी निखिल पर पहले भी एक मुकदमा दर्ज है
Fir No.106/17 u/s 307 IPC Tigaon B.Garh Faridabad.
इस मुकदमा में आरोपी को 10 साल की सजा हुई है जो 32 माह की कस्टडी काटने के बाद हाई कोर्ट से जमानत पर था। अब फिर जेल भेजा जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: