फरीदाबाद- बल्लभगढ़ के व्यापारी को गोली मारकर डैकेती करने मामले में करीब 3 साल से फरार 25000 इनामी बदमाश को पकड़ने में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को अहम् सफलता मिली है। बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में दिन दहाड़े हुई लुट के मामले को क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने शातिर आरोपी आकाश उर्फ मुनीम को गिरफ्तार किया है |
क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि दिनांक 08.12.2019 को शाम के समय बल्लभगढ़ अनाज मंडी में मुदई मुकदमा हजा सोनू अपनी दूकान पर अपने भाई व् दो नोकरो सहित काम काज में व्यस्त था तभी तीन अनजान नोजवान लड़के अवैध हथियार से लैस होकर जबरदस्ती दूकान में घुस आये और दूकान मालिक सोनू व् उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे और जबरदस्ती दूकान के गले में रखे 80 हजार रूपये लुट कर भागने लगे जब इसका विरोध दूकान मालिक सोनू ने किया तो उसको गोली मार दी और वहा से फरार हो गए थे |
आरोपी आकाश उर्फ मुनीम ने पूछताछ पर बतलाया की दिनांक 08.12.2019 को मै अपने साथियो कपिल, आकाश , प्रशांत ,संदीप व् बादल के साथ एक मोटर साइकिल व् एक वेगोन आर कार में सवार होकर सब्जी मंडी बल्लभगढ़ में लुट करने की नियत से पहुचे थे जो हम सब ने एक बड़ी सी किरयाने की दूकान को लुटने का प्लान बनाया था योजना के मुताबिक़ हमने लुट की वारदात को अंजाम दिया व् वहा से फरार हो गए थे
वारदात वाले दिन से ही क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही थी अब जाकर आरोपी आकाश उर्फ मुनीम पुत्र कुंवर पाल उर्फ पाली निवासी गाँव बिल्लोचपुर थाना हसनपुर जिला पलवल हाल नियर शनिदेव मंदिर हरि बिहार आदर्श नगर बल्लभगढ़ को मुकदमा न0 424 दिनांक 19.08.2021 धारा 25.54.59 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया है | जो आज दिनांक 19.08.2021 को अवैध असला सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सेक्टर 58 पुलिस थाने के एरिया में घूम रहा था ।
इसके अलावा आरोपी आकाश उर्फ मुनीम पर पूर्व में निम्लिखित मुकदमे दर्ज रजिस्टर है :-
1. मुकदमा न० 498/19 धारा 394,395,397 IPC 25-54-59 A.ACT थाना आदर्श नगर फरीदाबाद
2. मुकदमा न० 769/2019 धारा 307/120B IPC व् 25.54.59 आर्म्स एक्ट थाना कैम्प पलवल
आरोपी आकाश उर्फ मुनीम को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल करके रिमांड के दोरान लुट की रकम बरामद की जाएगी
Post A Comment:
0 comments: