फरीदाबाद - आज दिनांक 11 अगस्त 2021 को क्राइम ब्रांच कैट फरीदाबाद में तैनात सिपाही चांद द्वारा गुमशुदा व्यक्ति अमित कुमार की लाश की फोटो तकनीकी माध्यम का प्रयोग करते हुए जिपनेट बेवसाइट पर आईडेंटिफाईड डेड बॉडी के कॉलम में तलाश की गई जिसका डीडी नंबर 8 पुलिस थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर पाया गया।
क्राइम ब्रांच CAT 2 I/C S.I SUNIL KUMAR ने बताया कि उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति की लाश की फोटो की पहचान मुदई गुमशुदा के भाई सुमित द्वारा की गई व संबंधित I.O खेड़ी पुल फरीदाबाद व I.O पुलिस चौकी नवीन नगर फरीदाबाद को इसकी सूचना दी गई।
FIR NO. 362 DATED 18.07.2021 U/S 346 IPC P. S PALLA FBD.
Post A Comment:
0 comments: