Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सीकरी के दुकानदार को लूटने वाले दो आरोपियों को CIA-56 ने दबोचा

CIA-56-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने लूट के एक मामले को सुलझाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सुनील पुत्र मनीराम निवासी लोहसिंघानी थाना सदर सोहना जिला गुरुग्राम और विक्रम उर्फ गोलू पुत्र रघुवीर निवासी गांव कबूलपुर बांगर थाना सेक्टर 58 जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। इन पर मुकदमा नंबर . 413दिनांक 14.08.21धारा 323,379B,120B,34 IPC 25-54-59A ACT  थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद  में दर्ज था। 

क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 के प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप के मुताबिक दिनांक 13.08.2021 को अनिल दत्त अपनी मोबाइल व मनी ट्रांसफर की दुकान गांव सीकरी फरीदाबाद से  दुकान रात करीब 10:30 बजे बंद करके अपने बैग में एक लैपटॉप 5 मोबाइल फोन और ₹328000 लेकर पैदल पैदल अपने घर जा रहा था जैसे ही मुद्दई पीर बाबा के पास से होते हुए हर फला रोड पर पहुंचा तो दो लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और मुद्दई के साथ गाली गलौज की और बैग ळिनने की कोशिश करने लगे जब मुद्दई मुकदमा ने विरोध किया तो एक शख्स ने मुद्दई के सिर पर देसी कट्टे का बट मारा और  बैग छीनकर मौका से भाग गए 

 तफ्तीश में पता चला कि विक्रम व सुनील ने रेकी की वा अजय और सचिन ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और विक्रम और सुनील ने फोन पर मुद्दई के दुकान से निकल ले बारे बतलाया जो लूटी हुई रकम में से सुनील और विक्रम के पास 25 /25 हजार रुपए हिस्से में आए जो  दिनांक17.08.21को नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया  और वारदात में लूटी हुई रकम में से दोनों आरोपियों से 25/25 हजार रुपए बरामद किए गए जो आरोपियों से वारदात में लुटे हुए  समान बरामद किया जाना है। इसलिए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और एक दिन की रिमांड पर लिया गया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: