फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने व्यापारी से ₹10 रुपए की रंगदारी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान आयुष पुत्र राजेश निवासी आदर्श नगर फरीदाबाद के रूप में हुई है।
बता दें कि एक व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी थी, कि उनके पास एक फोन आया जो कि विदेशी नंबर जैसा दिखता था। कॉल करने वाले ने 10 लाख रूपए फिरौती मांगी और ना देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर नाम पता ना मालूम आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में रंगदारी मांगने के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने मामला जल्द सुलझाने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश एसीपी क्राइम श्री अनिल यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को दिए थे। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने मामले पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए तकनीकी माध्यम से एवं अपने सूत्रों के माध्यम से आरोपी को धर दबोचा है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह कॉलिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर फिरौती मांगता था। आरोपी ने ₹20,000 से फिरौती मांगनी शुरू की थी और फिर व्यापारी के मना करने पर बढ़ाते बढ़ाते ₹10 लाख रुपए कर दी थी।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 इंस्पेक्टर विमल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से वारदात में इस्तेमाल ओप्पो एंड्राइड मोबाइल बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: