फरीदाबाद में दर्ज मुकदमे:
1.FIR No.201/2018 U/S 392 IPC , & आर्म्स एक्ट PS OLD Faridabad
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय ने बताया कि सन 2018 में बिहार के रहने वाले एक स्कूल संचालक ने सेकंड हैंड सामान बेचने वाली एप्लीकेशन साइट ओलएक्स पर बेहद कम दामो में एक स्कोर्पियो गाड़ी का बेचने का आवेदन देखा , फलस्वरूप लालच में आकर उसने आवेदनकर्ता से मोबाइल पर सम्पर्क साधा ओर स्कोर्पियो गाड़ी को लेने की इच्छा जाहिर की उसे नही पता था कि जिस गाड़ी के फोटो उसने इस साइट पर देखे है असल मे वो गाड़ी है ही नही ओर हुआ भी ऐसा ही जब मुदई मुकदमा हजा स्कोर्पियो गाड़ी को लेने फरीदाबाद खेरी पुल एरिया में पहुचा तो पहले से ही मौजूद जाल बिछाए 4-5 लड़को ने गाड़ी एकांत में खड़ी होने की बात कहकर मुदई मुकदमा हजा को आगरा कैनाल स्थित मिट्टी के टीलों के बीच झाड़ियों में बुला लिया और चाकू की नोक व अवैध असला के बल पर मुदई मुकदमा हजा ओर उसके जानकार से मारपीट कर नकदी , दो मोबाइल फ़ोन , मुदई के गले मे पहनी हुई सोने की चैन इत्यादि सब लूट लिया और वहां से फरार हो गए जिस वारदात पर अनजान आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज रजिस्टर हुआ।
क्राइम ब्रांच सैकटर 30 की टीम ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था शातिर आरोपी सुंदर पुत्र चेतराम निवासी गांव तीरवाडा थाना बिछोर मेवात , हाल भुलवाना फाटक के पास होडल की गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा 25,000/- रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी
गिरफ्तार आरोपी का विवरण: -सुंदर पुत्र चेतराम निवासी गांव तीरवाडा थाना बिछोर मेवात , हाल भुलवाना फाटक के पास होडल
इंस्पेक्टर विमल राय के मुताबिक़ आरोपी OLX पर नई गाड़ी को सस्ते दामो में बेचने का आवेदन करके अपने अन्य आरोपी दोस्तो के साथ मिलकर गाड़ी खरीदने वाले से पैसे मोबाइल व कीमती सामान अवैध हथियार के बल पर लूट कर फरार हो जाता था। आरोपी उपरोक्त पते का रहने वाला है आरोपी के माता-पिता जिंदा है आरोपी इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के बाद होडल में रह रहा था जिसे आज दिनांक 10.08.2021 को गिरफ्तार किया गया है आरोपी को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर मुकदमा हजा में बरामदगी की जाएगी ।
Post A Comment:
0 comments: