फरीदाबाद- शहर का हाल बेहाल है इसलिए अगर घर से बाहर निकलें तो ये सोंचकर निकलें कि कई जगहों पर आपको जाम में फंसना पड़ेगा। शहर की तमाम सड़कों पर गड्ढों के कारण भारी जाम लगने लगा है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ बल्लबगढ़ में इस समय जाम लगा है और लोग काफी देर से जाम में फंसे हैं।
शहर के एयरफोर्स रोड 60 फ़ीट रोड पर एक हादसा हुआ है जहाँ पानी का एक टैंकर पलट गया है। टैंकर अचानक पलटने एक बाइक सवार की जान बाल-बाल बची। इस सड़क की हालत भी खस्ता है। शहर में विकास सिर्फ कागजों तक सीमित है। आपको पता होगा कि शहर के कुछ पार्षदों का कहना है कि नगर निगम के कुछ अधिकारी कई सौ करोड़ डकार चुके हैं। सिर्फ कागज़ पर विकास कार्य दिखाकर।
Post A Comment:
0 comments: