Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA-56 ने साबिर, रहीश, वहीद, अरमान नाम के वाहन चोरों को दबोचा

4-Arrested-By-CIA-56-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने तीन चोरों को दबोचा है।  पहले चोर का नाम साबिर पुत्र अमरू निवासी गांव का‌बानका बॉस जिला भरतपुर राजस्थान दुसरे का रहीश पुत्र ममरेज निवासी काबानका बास जिला भरतपुर राजस्थान और तीसरा  वहीद पुत्र समसुद्दीन निवासी काबानका बास जिला भरतपुर राजस्थान का है।  इनके पास से एक देसी कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस ,दो अदद लोहा सरिया बरामद की गई है। 

क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 के प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप के मुताबिक़ ये  वाहन चोरी का काम करते हैं जो आरोपीयान पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं जो वाहन चोरी में आरोपीयान को ज्यादा मुनाफा नहीं होता था इसलिए  तीनों आरोपीयान ने मिलकर राहगीरों को लूटने की योजना बनाई और एक देसी कट्टा वा दो लोहा सरिया सहित सरूरपुर  से मादलपुर  रोड पर वारदात को अंजाम देने के लिए गए थे जो हमें पुलिस ने हथियार सहित काबू  कर लिया जो तीनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जो तीनों आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा ।

एक और मामले में अरमान अल्वी पुत्र दलशर निवासी मकान नंबर 719 कोशिक मेडिकल के पास सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया। 

अरमान के माता पिता का देहांत हो चुका है 6 भाई बहन है मेहनत मजदूरी करता है जो  पहले भी जेल जा चुका है जो दिनांक19.8.21 को मुकदमा नंबर 501 दिनांक 19.08.21U/S 398,401ipc,25-54-59A.Act ps.Mujjsar fbd  मे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसको आज मुकदमा हजा में शामिल तफ्तीश करके आरोपी के फर्द इंसाफ करने पर मुकदमा हजा की चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई जिसको आज पेश अदालत किया जाएगा ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: