फरीदाबाद:- क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने हाईवा (डंपर) चोरी के मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी हरविंदर उर्फ जिम्मी और हरप्रीत उर्फ गुरु दोनों ही राजौरी गार्डन दिल्ली के रहने वाले हैं।आरोपियों ने थाना धौज एरिया में हाईवा चोरी की वारदात को वर्ष 2020 के दिसंबर महीने में अंजाम दिया था। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है।
पुलिस टीम इस मामले में दो आरोपियों साजिद उर्फ काला निवासी तावडू मेवात और अल्ताफ निवासी गांव धौज को पहले ही गिरफ्तार कर उनसे 2 लाख 3 हजार रुपए बरामद कर चुकी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसों के लालच के चलते उन्होंने हाईवा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने हाईवा के पुर्जे काटकर अलग अलग कर उन्हें बेच दिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि हाईवा के अन्य पार्ट्स आरोपियों से बरामद किए जा सके।
Post A Comment:
0 comments: