पुलिस आयुक्त ओपी सिंह में संगठन के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि फरीदाबाद के नागरिकों के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति सम्मान और कानून के प्रति विश्वास ही उनके लिए सबसे बड़ी पूंजी है। कोरोना महामारी पर नियंत्रण नागरिकों के सहयोग की बदौलत ही संभव हो पाया है जिसके लिए वह फरीदाबाद के सभी नागरिकों का धन्यवाद करते हैं। नागरिकों की सुरक्षा करना पुलिस प्रशासन का पहला कर्तव्य है जिसे पूरा करने के लिए फरीदाबाद का हर एक पुलिसकर्मी सदैव तत्पर है और किसी भी प्रकार से लोगों की मदद करने के लिए हमेशा अग्रणीय रहता है।
CP OP सिंह ने पुलिस प्रशासन के कार्यों में इसी प्रकार सहयोग करते रहने अपील करते हुए कहा कि कोरोना का डर अभी कम हुआ है लेकिन जब तक यह पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता नागरिकों से अपील है कि वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करें तथा बिना वजह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। मास्क लगाएं, बार-बार हाथ धोएं और दो 2 गज की दूरी बनाए रखें.
Post A Comment:
0 comments: