नई दिल्ली- उत्तराखंड में खंड-खंड करके सीएम बनाये जाने से विपक्ष भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर हंस रहा है। इस कार्यकाल में अब उत्तराखंड को तीसरा मुख्य्मंत्री मिलने जा रहा है और आपको बता दें कि 20 वर्षीय उत्तराखंड को अब तक 11 मुख्य्मंत्री मिल चुके हैं। महज 20 साल के इतिहास में इस राज्य में 11 मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली। रोचक बात यह है कि राज्य के गठन से लेकर अब तक इतिहास में केवल नारायण दत्त तिवारी ही ऐसे मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया। बाकी किसी भी मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। सबसे ज्यादा हरीश रावत ने तीन बार शपथ ली है।
इस कार्यकाल में त्रिवेंद्र सिंह रावत चार साल सीएम रहे तो तीरथ सिंह रावत चार महीने भी पूरे नहीं कर सके। लगभग 115 दिन ही सीएम रहे। वैसे आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत पौड़ी के सांसद हैं।
आज दोपहर भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश को नया मुख्य्मंत्री मिल सकता है। तीरथ सिंह रावत ने कल देर शाम राज्य पाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया लेकिन सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि इस्तीफ़ा उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं दिया। दिल्ली में दो तीन दिनों से उन पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था। उन्हें दिल्ली तलब किया गया था और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी तीन दिनों में दो बार मुलाक़ात हुई थी। रावत बुधवार को देर रात भाजपा अध्यक्ष नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वह गुरुवार को वापस जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी। इसके बाद वह शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष से मिले थे। इसके बाद कल जो हुआ सबसे देखा। तीरथ सिंह रावत ‘फटी जींस’ से ‘फूटी किस्मत’ जैसे बयानों पर खूब घिरे थे। देखें सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है।
Thank you Modi ji वाला एक पोस्टर तो तीर्थ सिंह रावत की तरफ़ से भी बनता है।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) July 2, 2021
तीरथ सिंह रावत जी नही रहे
— अनामिका ( رشا ) (@anamikaa_143) July 2, 2021
.
.
.
.
.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
कुछ भी मत सोचा करो
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को बीजेपी इसलिये बदलना चाहती है क्यूंकि पार्टी को लगता है कि अगर वो उप-चुनाव लड़े तो कहीं हार न जायें !
— Deepak Sharma (@DeepakSEditor) July 2, 2021
ऐसा लगता है कि बंगाल की हार का असर भाजपा के भीतर उतर गया है !!
😢😢
— NARENDRA S KHATRI (@NARENDRASKHATRI) July 2, 2021
*!!!सोचनीय!!*
🤔
*आजके घटनाक्रम को देख..
पिछले 4 महीनों में पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी अभी तक यह नहीं समझ पाए कि मुझे क्यों हटाया गया!???*
*और इन्हीं चार महीनों में वर्तमान मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी यह नहीं समझ पाए कि मुझे सीएम क्यों बनाया गया??*
तीरथ सिंह रावत जी को अब पता चलेगा क्या होता है राष्ट्रवाद#TirathVsKothiyal
— Aap Sunil Dutt Semwal (@AapDutt) July 1, 2021
राज्य का नाम उत्तराखंड
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 2, 2021
खंड-खंड में बन रहे CM
सब मोदी कृपा है।
Post A Comment:
0 comments: