फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विमल उर्फ सोनू, मोहम्मद शाहजहां उर्फ बिलटा शामिल है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों से वाहन चोरी एवं घरों में चोरी की 7 वारदात सुलझाई है। जिसमें थाना सेक्टर 7 की -2, सेक्टर 58 की -2 और खेड़ी पुल की -3 शामिल है।
उपरोक्त वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों से दो मोटरसाइकिल, 40,000/- रुपए कैश, एक लैपटॉप, कॉपर वायर एलमुनियम प्लेट, एलमुनियम रोड, एक वाटर कूलर बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जो चोरी की वारदात को बार-बार अंजाम देते हैं। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं।
दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी विमल के खिलाफ चोरी के थाना सेक्टर 58 में चोरी के 6 और थाना सेंट्रल में 1, कुल 7 मामले पूर्व में भी दर्ज है। आरोपी मोहम्मद शाहजहां के खिलाफ चोरी और अवैध हथियार के सारन थाना, सेक्टर 58, सेक्टर 8, में एक-एक मामला पूर्व में दर्ज है। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: