चंडीगढ़, 14 जुलाई - हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में बारिश के पानी की सुचारू रूप से निकासी के लिए लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रोम वाटर लाइन की परियोजना पर काम जारी है । इस परियोजना के पूरा होने से पानी की निकासी की अम्बाला छावनी में कोई समस्या नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी क्षेत्र में स्ट्रोम वाटर लाईन बिछाने के कार्य को अति शीघ्र पूरा करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
विज ने बताया कि फरवरी, 2021 से यह काम शुरू कर दिया गया है। चार किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में आरसीसी की पाईप डाली भी जा चुकी है।
गौरतलब है कि स्ट्रोम वाटर लाईन बिछाने की दृष्टिगत 350 एमएम से लेकर 1000 एमएम तक की पाईप डाली जा रही हैं जिनकी क्षमता और दक्षता बेहतर है। स्ट्रॉम वाटर लाईन के दृष्टिगत 1533 मेन हॉल बनाये जायेंगे ताकि बरसाती पानी का कहीं भी ठहराव न हो और सुचारू रूप से निकासी हो सके। इसके अलावा 2655 इस्पैक्शन चैम्बर भी बनाये जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: