चण्डीगढ, 9 जुलाई - भारतीय थल सेना में युवाओं के लिए 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुली भर्ती का आयोजन भीम स्टेडियम भिवानी में किया जाएगा । इसमें रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी व चरखी दादरी के युवाओं की भर्ती होगी । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं । इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त तक ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार सैनिक जनरल ड्युटी, सैनिक लिपिक / स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग असिस्टेंट व नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी पदों के लिए 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भीम स्टेडियम भिवानी में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जब भी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाईट पर फार्म भरें तो उसमें अपना मोबाईल नंबर अवश्य डालें और अंत में सबमिट का बटन अवश्य दबाएं। उन्होंने बताया कि आप जितनी भी बार अपना ऑनलाइन फार्म खोलते हैं उसे बंद करने से पहले सबमिट का बटन जरुर दबाएं। उन्होंने बताया कि फार्म भरते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो आर्मी की वेबसाईट पर ऑनलाइन पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आर्मी रैली की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क होती है। आर्मी किसी भी संस्था / कोचिंग सेंटर से कोई संबंध नहीं रखती तथा सेना भर्ती से पहले किसी भी प्रकार का कोई ट्रायल नहीं करवाती है। उम्मीदवार इस प्रकार की अफवाहों में ना आएं तथा भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें।
Post A Comment:
0 comments: