फरीदाबाद - मौसम विभाग की मानें तो मानसून आज फरीदाबाद के आस-पास पहुँच जाएगा। कल से कई दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है। बारिश अगर तेज हुई तो शहर की तमाम सड़कें तालाब में तब्दील होती दिखेंगी क्यू कि जल निकासी का कोई ठोस उपाय अब तक नहीं किया गया है। शहर की कालोनियों में ही नहीं कई सेक्टरों में भी जल भराव देखा जा सकेगा। तमाम नाले नालियां अब भी साफ़ नहीं हुईं।
मानसून लगभग 15 दिन की देरी से आ रहा है। प्रशासन के पास शहर के नाले नालियां साफ़ करवाने के पास मौका था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले 24 घंटों में मानसून पहुँच जाएगा और कई जगहों पर तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी। लगभग एक हफ्ते तक ये सिलसिला जारी रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: