नई दिल्ली- देश में कथित जासूसी काण्ड के जमकर चर्चे हैं। विपक्ष सरकार पर बड़े आरोप लगा रहा है। संसद से सोशल मीडिया पर इसी काण्ड के चर्चे कल से दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि तमाम नेताओं, पत्रकारों सहित लगभग 300 लोगों के फोन इस्राइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए अवैध रूप से टैपिंग कराये गए। इन आरोपों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर फैसला करने के लिए विपक्षी दल आज सुबह संसद भवन में बैठक करेंगे। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण की मांग की है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि
प्यारे देशवासियों, कृपया आपसी बातचीत के लिए फोन यूज़ न करें।क्योंकि फ़ोन आपको तो कुछ हजार का ही पड़ता है पर आपका फोन सरकार को करोड़ों का पड़ता है ...….जासूसी के उस खर्चे को पूरा करने को फिर पेट्रोल-डीज़ल महंगा करना पड़ता है।#BhartiyaJasoosParty— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 20, 2021
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि न्यूज रिपोर्ट कह रही है कि केवल पत्रकारों, विपक्ष के नेता व खुद के मंत्रियों के नहीं, देश की सुरक्षा एजेंसियों के जो हैड है, जो हमारी सुरक्षा करते हैं, देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, मोदी सरकार उनकी भी जासूसी कर रही थी।
अरे, किसी को तो बख्श दिया होता!
न्यूज रिपोर्ट कह रही है कि केवल पत्रकारों, विपक्ष के नेता व खुद के मंत्रियों के नहीं, देश की सुरक्षा एजेंसियों के जो हैड है, जो हमारी सुरक्षा करते हैं, देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, मोदी सरकार उनकी भी जासूसी कर रही थी।अरे, किसी को तो बख्श दिया होता!#BharatiyaJasoosParty pic.twitter.com/kFsrDVfx5F— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 19, 2021
Post A Comment:
0 comments: