नई दिल्ली- फरीदाबाद के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा के घर के सामने का खड़ंजा नगर निगम द्वारा एक दिन पहले गिराया गया। अब इस खड़ंजे के खबर देश भर में सुर्ख़ियों में है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा है कि कांग्रेस के युवा-तेज तर्रार विधायक, नीरज शर्मा के फ़रीदाबाद निवास पर खट्टर सरकार द्वारा की गई तोड़फोड़ की कार्यवाही बौखलाहट और अहंकार का परिणाम है।
बिल्डिंग-जल माफिया और नगर निगम घोटालों पर कार्यवाही करने की बजाय इन्हें उजागर करने वाले विधायक को प्रताड़ित करना निंदनीय है।
कांग्रेस के युवा-तेज तर्रार विधायक, नीरज शर्मा के फ़रीदाबाद निवास पर खट्टर सरकार द्वारा की गई तोड़फोड़ की कार्यवाही बौखलाहट और अहंकार का परिणाम है।बिल्डिंग-जल माफिया और नगर निगम घोटालों पर कार्यवाही करने की बजाय इन्हें उजागर करने वाले विधायक को प्रताड़ित करना निंदनीय है। pic.twitter.com/T2OCyl7qeL— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 4, 2021
Post A Comment:
0 comments: