चंडीगढ़, 11 जुलाई - हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में चल रही छापेमारी के दौरान अभी तक पकड़े गए करीब 13985 किलोवाट से अधिक बिजली चोरी के मामलों में लगभग 25.6 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
बिजली मंत्री ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कुल 482 टीमों ने 29948 बिजली के कनेक्शन की जांच की गई। इस दौरान 6015 बिजली चोरी के मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण की 250 टीमों ने जोन-1 व जॉन-2 में 17752 बिजली के कनेक्शन की जांच की, जिनमें से 2660 बिजली चोरी के मामले पाए गए, इससे 6177 किलोवाट बिजली चोरी पर 10.92 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण की 232 टीमों ने दिल्ली व हिसार जॉन में 12196 बिजली के कनेक्शन की जांच की, जिनमें से 3355 बिजली चोरी के मामले पाए गए, इससे 7808 किलोवाट बिजली चोरी पर 14.69 करोड़ का जुर्माना लगाया गया।
बिजली मंत्री ने बताया कि फरवरी माह के दौरान भी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा राज्य के औद्योगिक और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई थी। उस समय निगम की टीमों ने 4295 कनेक्शन चेक किए, जिनमें से 1411 बिजली चोरों के मामले सामने आए थे। इस दौरान 3037 किलोवाट बिजली चोरी पाई गई। इन पर 5.59 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए बिजली चोरी रोकना आवश्यक है इसके लिए विभाग की छापेमारी निरंतर रहेगी।
Post A Comment:
0 comments: