चंडीगढ़, 08 जुलाई - हरियाणा बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने बताया कि हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने औद्योगिक और कृषि उपभोक्ताओं सहित किसी भी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती किए बिना 2638 लाख यूनिट की आपूर्ति करके 07 जुलाई, 2021 को 12120 मेगावाट की अब तक की सबसे अधिक मांग को पूरा करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि यह उच्चतम मांग (पीक डिमांड) पिछले साल की अधिकतम पीक डिमांड की तुलना में 11.25 प्रतिशत अधिक है, जोकि 10894 मेगावाट थी और पिछले वर्ष किसी भी एक दिन में आपूर्ति की गई अधिकतम बिजली कुल यूनिट से 11.87 प्रतिशत अधिक है और जो 2358 लाख यूनिट थी।
उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा के बिजली निगमों द्वारा प्रदेश के कुल 7045 गांवों में से 5309 गांवों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है और इस वर्ष लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त बिजली व्यवस्था की गई है तथा भविष्य में भी कोई बिजली कटौती नहीं होगी ।
Post A Comment:
0 comments: