Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भड़ाना और फागना गोत्र में बन सकते हैं सम्बन्ध, भाकरी गांव की पंचायत में किया गया विचार

Panchayat-In-Bhakri-Village
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद- जिले के  भाकरी में महेश फागना के निवास पर चौधरी जिले सिंह  पूर्व डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें भड़ाना गोत्र के गांव व फतेहपुर चंदीला गांव से फागना गोत्र में शादी विवाह के आपस में सम्बन्ध बनाने पर विचार किया गया। 

फरीदाबाद के पूर्व मेयर डॉक्टर अतर  सिंह  व अन्य सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें और सभी ग्राम वासियों ने सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि समय की मांग के अनुसार हमें भडाना गोत्र व फतेहपुर चंदीला गांव से रिश्ते खोल लेना चाहिए गाँव की सरदारी ने एकमत होकर यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 18-7- 2021 को दिन रविवार को भाकरी गांव के सरकारी स्कूल के प्रांगण में विशाल पंचायत का आयोजन किया जाए तथा भड़ाना गोत्र के सभी गाँवों की व फतेहपुर चंदीला गांव की सरदारी को आमंत्रित किया जाए जिसमें इस संदर्भ मैं उनके विचार जाने जाए ओर आगे आपस के सदियों से चले आ रहे भाईचारे के संबंध को रिश्तेदारी में बदला जाए। 

 पंचायत का आयोजन दिनांक 18-7- 2021 को प्रातः 9:00 बजे किया जायगा आप सभी भड़ाना गोत्र के गाँव पाली, नवादा, अनगपुर, लक्कडपुर, ग़ाज़ीपुर, नगला गुजरान, पाखल, पावटा, मोहबताबाद ओर फ़तेपुर चंदिला आदि गाँवों के मौजिज लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर तुरमल मास्टर जी ज्ञानेंद्र फागना राजेंद्र फागना कविंदर फागना जगत फागना सत्येंद्र फागना धीरज फागना विक्रम फागना महिपाल नंबरदार वेद प्रकाश नंबरदार विनोद फागना राजू फागना राजाराम फागना ज्ञानी प्रधान प्रेम सिंह फागना रणजीत मेंबर संजय ज्ञानचंद फागना बिरज़ेश प्रेम चंद कन्नी हवलदार धनसिंग आदि लोग मौजूद रहे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: