Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

NIT, Faridabad के बेरोजगारों को जानी-मानी कंपनियों में मिलेगा रोजगार- नगेन्द्र भड़ाना

NIT-Faridabad-Ex-MLA-Nagender-Bhadana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद - भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि Covid 19 महामारी के चलते जो भी भाई-बहन बेरोजगार हुए हैं, उनके लिए मेरे ओर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन* के अथक प्रयासों द्वारा देश की 20 बड़ी जानी मानी कंपनियों ने हर घर में रोज़गार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। 23/07/2021 को हमारे कार्यालय 60 फुट रोड़ नियर नैंन चौक,रॉयल वाटिका पर आकर उनकी योग्यता अनुसार 10th,12th,ग्रेजुएट,ITI, डिप्लोमा होल्डरों को जोइनिंग लैटर प्रदान करेंगी।

10th,12th पास बहनों-भाइयों  को नोकरी करते- करते  ITI करने का अवसर भी प्रदान करेंगी। इसी दिशा में एक कदम ओर आगे बढ़ते हुए जो भी बहन-भाई इस रोज़गार मेले में नोकरी पाने के लिए आएंगे उनको ओर उनके परिवारजनों को फ्री वैक्सिन QRG ओर सर्वोदय हॉस्पिटल में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे की NIT 86 के लोग इस ला-ईलाज जानलेवा बीमारी से अपने ओर अपने परिवार की रक्षा कर सकें। हमारा ओर पूर्वांचल वेल्फ़ेयर एसोसियशन का एक ही लक्ष्य है 

 NIT 86 के हर घर में रोज़गार हो! Covid 19 पर कड़ा प्रहार हो..! अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:- आनंद सिंह राजपूत डबुआ किसान मंडल अध्यक्ष बीजेपी

M-8178748059

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: