फरीदाबाद - मंहगाई, बेरोजगारी के इस दौर में सड़क पर पड़े 10 रूपये का नोट देख आजकल अच्छे अच्छों का ईमान डगमगा जा रहा है लेकिन देश में ऐसे भी लोग हैं जिनके सामने हजारों लाखों रूपये या कीमती चीज भी मिल जाए और किसी दुसरे की हो तो उनका ईमान नहीं डगमगाता। फरीदाबाद के तीन नंबर पुलिस चौकी क्षेत्र में आज दिनांक 31/07/2021 को कॉन्स्टेबल संजीत 3761FBD B K हॉस्पिटल से वैक्सीन ड्यूटी करके वापिस आ रहा था तो ईएसआई चौक पर एक लावारिस मोबाइल फोन मिला सैमसंग गैलेक्सी S9 जिसकी कीमत 58000 है।
सिपाही संजीत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल के असल मालिक का पता लगा कर उसके हवाले किया मोबाइल के असल मालिक दीपक पुत्र ज्ञान सिंह सैनी हाउस नंबर 82 वार्ड नंबर 3 सेक्टर 18 ओल्ड फरीदाबाद ने पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। तीन नंबर पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमपाल सिंह ने भी सिपाही संजीत की पीठ थपथपाई और कहा मुझे अपने स्टाफ पर गर्व है। उन्होंने चौकी के सभी स्टाफ से कहा कि हमने जनता की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए वर्दी पहनी है और हमें हर तरह से जनता की सेवा करनी है, सुरक्षा करनी है और जरूरतमंदों की मदद भी करनी है।
Post A Comment:
0 comments: