उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक कामों में पैसा लगाते हैं। उन लोगों को अब सावन का महीना चला हुआ है। इसमें पौधों पर खर्च करके उनकी देखभाल करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधे भी लगाने चाहिए।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा जो प्रदेश के हित में नहीं है। जो व्यापारी के हित में नहीं है और जो अधिकारी इन से मिला हुआ होगा उस को सस्पेंड कर उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कैबिनेट मंत्री ने बल्लभगढ़ में व्यापारियों द्वारा किए गए रोष प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को लेकर कहा कि बल्लभगढ़ में अपराधियों की जगह नहीं है, जो भी अपराधी हैं उनको नीमका जेल भेजा जाएगा। किसी भी सूरत में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के खिलाफ केस किस वजह से मामला दर्ज हुआ है। इसको लेकर अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में भयमुक्त माहौल रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की है सभी एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल 3 साल तक करें।
Post A Comment:
0 comments: