Faridabad- आज जब इंसान इंसान को देख कर घबरा रहा है और इस डर के माहौल में भी ऐसे इंसान हैं जो वास्तव में इंसानियत का धर्म निभा रहे हैं यह कहना है मिशन जागृति की साथी संतोष अरोड़ा का । उन्होंने बताया कि श्रीमती सुनीता चन्ना जो की सेक्टर 50 डबुआ कॉलोनी में रहती है उनका 17 साल का बेटा जिसका नाम है भव्य चन्ना जो कि 4 मई को मेट्रो हॉस्पिटल में टीबी की गंभीर बीमारी के कारण भर्ती हुआ जिसमें उनकी दो बार ऑपरेशन हुआ 2 महीने तक वह वेंटिलेटर पर रहा फिर एक बार उसके दिमाग का भी ऑपरेशन हुआ।
श्रीमती चन्ना एक विधवा है और एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है जिनकी मासिक आय बहुत ही कम है और बेटे के इलाज के लिए उन्हें लगभग 38 लाखों रुपए की जरूरत है । संतोष अरोड़ा ने बताया कि सुनीता चन्ना के बेटे के बारे में प्रवीण भारद्वाज को जब पता चला तो उन्होंने तुरंत ही उनकी मदद करने की ठानी। प्रवीण भारद्वाज जी ने मिशन जागृति के माध्यम से उनकी इलाज के मदद के लिए ₹81000 का दान दिया जो कि उनके लिए काफी मददगार साबित होगा। आज मिशन जागृति के कोषाध्यक्ष महेश आर्या के द्वारा उनको 81000 का चेक भेंट किया गया । इस अवसर पर दिनेश राघव , अशोक भटेजा , राजेश भूटिया उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: