नई दिल्ली- देश में कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई कहने वाली सरकार की बात कोई भी हजम नहीं कर पा रहा है क्यू कि अप्रैल-मई के हालात हर किसी ने देखा है और तमाम लोगों ने झेला है। इसी मामले पर अब उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने दो ट्वीट किये हैं। उन्होंने लिखा है कि भारत में आक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुई। तो उससे निपटने के लिए केन्द्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुःखद।
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केन्द्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा? जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए व राजनैतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम।
Post A Comment:
0 comments: