आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में बलात्कार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी शादी का झांसा देकर 12 साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति काफी साल पहले उसे छोड़कर चला गया था। उसके पश्चात आरोपी ने पीड़िता के साथ संपर्क करना शुरू कर दिया।
आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का वादा करके उससे अवैध संबंध बनाए। महिला ने जब उसे शादी करने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगा। अप्रैल 2021 में आरोपी बिहार चला गया जहां उसने किसी दूसरी लड़की के साथ सगाई कर ली। पीड़िता ने जब आरोपी को फिर से शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके पश्चात महिला ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी नवीन नगर में दर्ज करवाई जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ महिला से बार-बार बलात्कार करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने एएसआई अनीता की अगुवाई में आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए बिहार गई परंतु आरोपी पुलिस से बचने के लिए फरीदाबाद आ गया। इसके पश्चात पुलिस टीम ने फरीदाबाद में आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दी परंतु आरोपी बार-बार बचता रहा।
अंततः गुप्त सूत्रों व तकनीकी की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के बदरपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लाई और उससे मामले में पूछताछ शुरू कर दी जिसमें सामने आया कि आरोपी पीड़िता के साथ शादी करना ही नहीं चाहता था और उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए उसे धोखे में रख रहा था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेशश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: