नई दिल्ली - न्यू इंडिया में अजीब तरह की ख़बरें देखने को मिल रहीं हैं। पूरे देश में लुटेरों ने लूट मचा रखी है। एक अजीब खबर मध्य प्रदेश से आ रही हैं जहां एक किलोमीटर सड़क चोरी हो गई है तो 12 घंटे पहले ही बनी थी। जानकारी के मुताबिक़ सीधी जिले के मझौली विकासखंड के गांव खंडेरा में ये सड़क चोरी हुई है। गांव के सरपंच कई लोगों के साथ थाने पहुंचे हैं और उन्होंने लिखित शिकायत दी है। सरपंच का कहना है कि कल शाम को ये सड़क बनी थी जो अब गायब है। सड़क के लागत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।
गांव के लोग भी हैरान हैं क्यू कि जिस सड़क को बनाया बताया जा रहा है वहाँ गड्ढे हैं और पानी भरा है। गांव में चर्चे हैं कि सरपंच और कुछ लोगों ने सड़क का पैसा खा लिया और सड़क का निर्माण ही नहीं हुआ जबकि सरपंच खुद थाने पहुंचे हैं जिनका कहना है सड़क कल बनी थी लेकिन आज गायब है और सड़क चोरी हुई है। उन्होंने सड़क को बने हुए कल देखा था। थाने का स्टाफ भी इस शिकायत से हैरान हैं। जांच शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि शहर हो या गाँव हर जगह भ्रष्ट हावी है। कागजों पर विकास करवा लाखों खरोड़ों खा ले रहे हैं। हाल में हरियाणा के फरीदाबाद में ऐसे भ्रष्ट कागजों पर विकास करवा सैकड़ों करोड़ डकार गए। जनता के टैक्स का पैसा कुछ भ्रष्ट डकार ले रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: