Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के नगर निगम में 24 नए गांव शामिल, ऑनलाइन रिकार्ड के लिए अधिकारियों की बैठक

MCF-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद, 26 जुलाई। नगर निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला फरीदाबाद के नगर निगम में 24 नए गांव शामिल किए गए हैं। इन गांवों मे कुल कितनी भूमि है। कितने रास्ते हैं और किस भूमि पर क्या निर्माण किया गया है। इसका पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन  करना सुनिश्चित करें।

 नगर निगम आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल आज लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में प्रशासिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों यह दिशा निर्देश दे रही थी।  उन्होंने प्रशासनिक, जिला विकास एवं पंचायत विभाग सहित बैठक से संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जो 24 गांव एमसीएफ में शामिल किए गए हैं। उन गांवों में लगे चौकीदार, सफाई कर्मचारी और ट्यूबबैल ऑपरेटर तथा अन्य कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उन्हें एमसीएफ में समायोजित किया जाना है। इसलिए यह रिकॉर्ड पूरा करना सुनिश्चित करें।  एमसीएफ कमिश्नर डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इन गांवों का नगर निगम में परिसीमन करके उन्हें वार्ड बंदी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सभी गांव के परिवारों का पूरा विवरण ऑनलाइन किया जाना सुनिश्चित करें। इसमें सामान्य वर्ग जनसंख्या, पिछड़ा वर्ग जनसंख्या और अनुसूचित जाति जनसंख्या का पूरा विवरण गांव वाइज अलग-अलग ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी टीमें लगाकर घर-घर जाकर सर्वे करवाना होगा और वह सर्वे सरकार द्वारा जारी हिदादातों के अनुसार ऑनलाइन करना होगा। इसके अलावा बैठक में नगर निगम में शामिल किए गए 24 गांवों में एमसीएफ का परिसीमन करना और पूर्ण रुप से वार्ड बंदी में शामिल करना तथा गांव की मूलभूत समस्याओं पानी की निकासी, पेयजल सप्लाई, सड़क, सीवर व बिजली, स्ट्रीट लाइट तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला फरीदाबाद के 24 गांव को नगर निगम में शामिल किया गया है। इनमें से 5 गांव बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के, 12 गांव फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के और 7 गांव तिगांव विधानसभा क्षेत्र के से संबंधित हैं। इनमें बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव चंदावली मच्छगर, मलेरणा, सोतई व साहूपुरा है। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बदौली, प्रहलादपुर मजरा बदौली, भूपानी, खेड़ी कलां, खेड़ी खुर्द, नाचौली, पलवली, बादशाहपुर, रिवाजपुर, टीकावली व तिलपत है। जबकि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर, मिर्जापुर, मुजेड़ी, नवादा तिगांव, नीमका, छज्जूपुर मजरा नीमका व बिंदापुर बेचिराग गांव शामिल है।

 बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, जिला नगर योजना अधिकारी धर्मपाल, एमसीएफ के सचिव अनिल कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार,  चुनाव तहसीलदार दिनेश कुमार,श सहित बैठक में बैठक से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: