फरीदाबाद-10जुलाई। सेक्टर 12 जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद जिला फरीदाबाद के स्वयंसेवक अधिवक्ता गणों ने सहायता केंद्र लगा कर आमजन की सहायता की एवं मास्क वितरण किए। उपस्थित सामान्य जन से करोना महामारी से बचने के तरीके भी सुझाए। राष्ट्रीय लोक अदालत में जो व्यक्ति बिना मास्क के आए थे उनको मास्क प्रदान कर हाथ सैनिटाइज करा कर ही विभिन्न अदालतों में प्रवेश करने दिया गया।
उल्लेखनीय है अधिवक्ता परिषद के स्वयंसेवक आदि अधिवक्ता गणों ने प्रातः 9 बजे से ही सहायता केंद्र पर पहुंचकर अपनी सेवाएं प्रदान की और आलोचकों की समस्याओं का वैदिक प्रशासन से मिलकर तुरंत समाधान किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, युवा प्रमुख योगेश दत्त शर्मा, विकास शर्मा, सहयोग केंद्र प्रमुख महेंद्र सिंह बघेल, अनंगपाल चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे
Post A Comment:
0 comments: