नई दिल्ली- देश के कई राज्यों में अब भी मानसून नहीं पहुँच सका है लेकिन मानसून आने के पहले आकाशीय बिजली ने कल देश के तीन राज्यों में कहर मचाया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली से 40 से अधिक लोगों की मौत हुए है और दर्जनों लोग झुलस गए हैं। राजस्थान में 20 से अधिक और मध्य प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई हैं जहाँ 14 लोग आकाशीय बिजली का निशाना बने। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लगभग 200 पशुओं की भी मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है साथ में अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
Post A Comment:
0 comments: