नई दिल्ली- इस्राइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस भारत में सुर्ख़ियों में है। बताया जा रहा है कि पेगासस फोन में एक सामान्य व्हाट्सएप कॉल से भी पहुंच सकता है। जिसको कॉल की गई है, वह जवाब दे या न दे, उसके फोन में यह पहुंच जाएगा। यह फोन में विभिन्न लॉग एंट्री डिलीट कर देता है, जिससे इसकी मौजूदगी का पता नहीं चलता।
2013 में सालाना 4 करोड़ डॉलर कमाने वाली इस कंपनी की कमाई 2015 तक करीब चार गुना बढ़ 15.5 करोड़ डॉलर हो गई। सॉफ्टवेयर काफी महंगा माना जाता है, इसलिए सामान्य संगठन और संस्थान इसे खरीद नहीं पाते। यही वजह है कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि पेट्रोल डीजल के दाम इसलिए बढ़ाये जा रहे हैं क्यू कि सरकार ने ये मंहगा किया है।
हरियाणा के फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने लिखा कि हमारा प्रधानमंत्री जासूस है! दोस्तो, क्या आपको अच्छा लगेगा कि आप अपने घर में जो बातें करते हैं, उन्हें कोई चोरी-चोरी चुपके-चुपके सुने।
हमारा प्रधानमंत्री जासूस है!
— Lakhan Singla INC (@LakhanSinglaINC) July 20, 2021
दोस्तो, क्या आपको अच्छा लगेगा कि आप अपने घर में जो बातें करते हैं, उन्हें कोई चोरी-चोरी चुपके-चुपके सुने।#lakhansingla @BhupinderSHooda @ghulamnazad @kumari_selja @VivekBansal72 @DeependerSHooda @INCIndia pic.twitter.com/L4vjY1NnlR
Post A Comment:
0 comments: