चंडीगढ़, हरियाणा के नारनौल में खट्टर मंदिर सुर्ख़ियों में है। खालड़ा की पहाड़ी पर बने इस मंदिर को कल नगर परिषद् ने तोड़ दिया था लेकिन दुबारा कुछ लोग इस मंदिर का निर्माण करने लगे। ताजा जानकारी के मुताबिक़ पूर्व पार्षद सहित कई लोगों में एफआईआर दर्ज हो गई है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ नारनौल के रघुनाथपुरा की पहाड़ी पर नगर परिषद् की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से घर बनाये थे जिसे नगर परिषद् ने 13 जून को ढहा दिया था। हाल में कुछ लोगों ने इस जमीन पर एक चबूतरा बना उस पर सीएम मनोहर लाल की फोटो लगा दी और सुबह शाम दिया जलाने लगे। नगर परिषद् ने कल इस चबूतरे को तोड़ दिया। नगर परिषद् के अधिकारी अभय यादव को जानकारी मिली कि कुछ लोग फिर यहाँ चबूतरा बना रहे हैं। अभय यादव मौके पर पहुंचे। उनके मुताबिक पूर्व पार्षद प्रमोद तेरडिया मौके पर कुछ लोगों के साथ खड़े थे और नारेबाजी करने लगे। आत्मदाह की भी धमकी देने लगे और मौके पर हंगामा करने लगे।
हंगामे की खबर सुन मौके पर एसडीएम और डीएसपी पहुंचे। दोनों अधिकारियों के पहुँचने पर भी पूर्व पार्षद अपने समर्थकों के साथ हंगामा करते रहे जिसके बाद नगर परिषद् ने शहर थाना में लिखित शिकायत दी। नगर परिषद् की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने पूर्व पार्षद, एक मिस्त्री और कुछ अन्य लोगों पर धारा 147, 149, 186, 353, 447, 511, के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: