नई दिल्ली- हरियाणा के नारनौल जिले में खालड़ा के पहाड़ी पर कुछ लोगों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मंदिर बनाया था और बाकायदा मंदिर में सीएम खट्टर की फोटो रखकर उनकी पूजा करते थे। जानकारी मिल रही है कि कल इस मंदिर को नगर परिषद् ने तोड़ दिया है। नगर परिषद् के अधिकारी अभय यादव का कहना है कि मंदिर को तोड़कर मुख्य्मंत्री मनोहर लाल की तस्वीर को अपने कब्जे में लिया लिया गया है।
अभय यादव के मुताबिक़ मंदिर यहाँ के स्थानीय लोगों ने बनाई थी। उन्होंने बताया कि जिस जगह मंदिर का निर्माण किया गया वो जगह विवादित है और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विवाद विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि इसी विवादित जमीन पर एक चबूतरा बना कर सीएम की तस्वीर रखकर कुछ लोग सुबह शाम दिया जलाते थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है भक्तों ने फिर? पढ़ें
एक खबर यह भी....नारनौल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंदिर की स्थापना की गई. जिला प्रशासन ने इसका निर्माण रुकवा दिया और मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया. लेकिन भक्तों ने फिर से मंदिर का निर्माण किया.मंदिर भी सरकारी जमीन पर बनाने का मामला बताया जा रहा है..... pic.twitter.com/2RcON2cwRA— Rudra Rajesh Singh Kundu (@RudraRajKundu) July 24, 2021
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मंदिर नारनौल में स्थापित कर दिया गया है हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा उसे तोड़ दिया गया नगर परिषद की जमीन पर मंदिर बनाया गया था तोड़ने के बाद उन्हें दोबारा उस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जिला प्रशासन के द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई गई है pic.twitter.com/68riak2LLW
— HARVINDER YADAV (@HARVIND59125282) July 24, 2021
खट्टर के मंदिर के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जाकर डालाप्रदेश में पहली बार किसी सीएम का जीते जी मंदिर बनाने के कारनामे को चाटुकारों ने दे दिया अंजाम @mlkhattar@bishnoikuldeep @INCHaryana @DeependerSHooda @ssbishnoi07 @AbhimanyuP00NIA @bishnoimukesh_ @Mukesh_dadri pic.twitter.com/uO07OpKr9T— Arvind Bishnoi🇮🇳 (@im_arvind29) July 25, 2021
Post A Comment:
0 comments: