आपको बता दें कि दरअसल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सरकार से पूछा था कि क्या यह सच है कि Covid-19 की दूसरी लहर में कई सारे कोरोना मरीज सड़क पर और अस्पताल में इसलिए मर गए क्योंकि ऑक्सीजन की किल्लत थी? इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने इस सवाल के लिखित उत्तर में बताया कि 'स्वास्थ्य राज्य का विषय है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के दौरान हुई मौतों के बारे में सूचित करने के लिए गाइडलाइंस दिये गये थे। किसा भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। एक और वीडियो देखें और फिर देखें कैसे घिर रही है सरकार
फिर सरकार को दुनिया के कई देशों से ऑक्सीजन, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कॉसेन्ट्रेटर मंगाने की ज़रूरत क्यों पड़ी? रेल मंत्री ऑक्सीजन रेल चला कर उसके वीडियोज़ क्यों डाल रहे थे? कुल मिला कर ये कि अगर ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हो रही थी तो ऐसी आपाधापी क्यों मची?
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 20, 2021
थोड़ी तो मर्यादा रखिए!
ऑक्सीजन की 'कमी' से कोई नही मरा,
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 20, 2021
तो लाखों ने खुद अपना गला घोंट लिया?
क्या अब संसद में भी खुल्ला झूठ बोला जाने लगा है ?
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) July 20, 2021
सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोई मौत नहीं हुई, राज्यों से कोई ऐसी सूचना नहीं मिली।
मतलब हद है ! ये कैसे कहा जा सकता है, जब कुछ आंखों के सामने है।
न किसी की ऑक्सिजन की कमी से मौत हुई थी न ही किसी की जासूसी हो रही थी।
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) July 20, 2021
कुछ लोग साँस रोककर आत्महत्या कर रहे थे और कुछ लोग खुद अपने फ़ोन में ऐसा सॉफ़्टवेयर लगा रहे थे कि हर ख़बर साहब तक पहुँच जाए।
इतना ‘सच’ बोलने के लिए थैंक यू मोदी जी। 🙏 pic.twitter.com/BvGujFVTEs
सरकार ने राज्यसभा में कहा,
— MP Congress (@INCMP) July 20, 2021
—देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं।
हे ! नेत्रहीन सरकार,
फिर ये खबरें किस देश की हैं..?
तस्वीर- 1
- ग्वालियर में 10 मौत
तस्वीर- 2
- भोपाल में 10 मौत
तस्वीर- 3
- जबलपुर में 5 मौत
तस्वीर- 4
- उज्जैन में 5 मौत
“बेशर्मों ! सच बोलना सीखो” pic.twitter.com/7HVgPtuWAi
Post A Comment:
0 comments: