फरीदाबाद- देश में एसिड अटैक के मामले अब भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला फरीदाबाद के हरकेश नगर का है जहां एक महिला पर उसके पति ने तेज़ाब फेंक दिया। बताया जा रहा है कि महिला पर गर्म तेल भी फेंका गया है। पड़ोसी की सूचना पर महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया और महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां महिला का इलाज चल रहा है। महिला का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने महिला से मुलाक़ात की है। महिला का चेहरा 35% झुलस गया है। जानकारी मिल रही है कि फरीदाबाद पुलिस महिला का बयान लेने दिल्ली पहुँच गई है। जल्द मामला दर्ज किया जा सकता है। देखें स्वाती मालीवाल का क्या कहना है।
फरीदाबाद की लड़की पर पति ने फेंका तेज़ाब, 35% झुलस गया चेहरा. इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई भर्ती हुई पीड़िता से मिलीं @DCWDelhi चीफ @SwatiJaiHind. मामले में जल्द FIR दर्ज करे हरियाणा की @FBDPolice.@SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/as6ocezYem
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) July 23, 2021
Post A Comment:
0 comments: