Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में बिजली पानी की किल्लत से मचा हाहाकार, सरकार का 24 घंटे बिजली का दावा हवा हवाई- हुड्डा

Haryana-Ex-CM-Bhupinder-Singh-Hooda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़- हरियाणा के पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज-सुबह-सुबह हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर जमकर बरस रहे हैं। अभी दो मिनट पहले उन्होंने कई ट्वीट किये और लिखा कि आज प्रदेश में बिजली और पानी के संकट से हाहाकार मचा हुआ है। 24 घंटे बिजली देने के सरकारी वादे हवा-हवाई साबित हुए हैं। आज गांव ही नहीं शहरों के लोग भी लंबे-लंबे पावर कट से परेशान हैं। बिजली पानी की मांग को लेकर लोगों को सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
हुड्डा ने लिखा कि हमारी सरकार के समय करीब 13000 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होता था, जो BJP सरकार आने के बाद से लगातार घटता गया। माँग बढ़ने के बावजूद BJP सरकार ने हमारे द्वारा लगवाये पावर प्लांट्स की कई यूनिट बंद करा दी। हमारी सरकार में बिजली सस्ती थी जो अब काफ़ी महँगी हो चुकी है।

एक और ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा कि हमारी सरकार ने किसानों को वादा किया था कि उनको बिजली-पानी की कमी नहीं होगी, उनकी फसलें सूखने नहीं देंगे। वादा निभाते हुए हमने किसानों को पूरी और 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने की ऐतिहासिक पहल शुरू की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: