फरीदाबाद- सेक्टर 12 स्थित जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के बार रूम में अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद परिषद ने अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती, बड़े हर्ष उल्लास से मनाई ! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ. अरविंद सूद, विशिष्ट अतिथि जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता राजकुमार शर्मा थे इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ अरविंद सूद ने कहा कि भारत का एक गौरवशाली इतिहास है और अपने पूर्वजों में समरस समाज की भावनाओं को बल देने के लिए, गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाता है, भारतीय सनातन परंपरा में गुरु को भगवान से भी ऊपर दर्जा दिया गया है, समर्थ एवं सजग समाज गुरु शिष्य परंपरा के इस अनमोल पर्व पर राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देने का कार्य करें !
मुख्य अतिथि मंगलेश कुमार चौबे ने अधिवक्ता वर्ग को आह्वान किया कि राष्ट्रीय एवं समाज हित में अपना अमूल्य योगदान अवश्य दें, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज हित में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं का वर्तमान में सम्मान प्रदान करेगी, और उन्होंने निशुल्क असहाय एवं निर्धन वर्ग की सहायता हेतु पैरवी करने के लिए, अधिवक्ता वर्ग को प्रसारित किया और इसे करने के लिए डीएलएसए की मार्फत आपको केस अलॉट किए जाएंगे अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष ने धन्यवाद प्रस्ताव किया ! इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी गोपाल दत्त शर्मा आत्मप्रकाश setia, पुरुषोत्तम भारद्वाज, मुकेश वर्मा, कृपाराम श्रीमती विरेश डागर, योगेश दत्त शर्मा, मनीष वर्मा, दीपक बख्शी सहित सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: