फरीदाबाद - शहर की ग्रीन फील्ड कालोनी के लोगों का कहना है कि हम बूँद -बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं। चार दिन से नल सूखे पड़े हैं। स्थानीय निवासी प्रेम नाथ शर्मा का कहना है कि आज 4 दिन हो गए हैं रेनीवेल से पानी की सप्लाई बंद है। XEN ओ. पी. कर्दम, SDO नवल सिंह फ़ोन नही उठा रहे। ग्रीन फ़ील्ड्स के लोग पानी की बूद बूद के लिए तरस रहे हैं। कल शाम को ट्वीट भी किया था लेकिन कोई असर नही हुआ।
उन्होंने कहा कि लगता है सभी अधिकारी सो रहे हैं। सरकार दावा करती है कि ट्विटर पर शिकायत करने से लोगों की समस्या दूर की जा रही है लेकिन ये दावा पूरी तरह से गलत साबित हो रहा है। मैंने कल ये ट्वीट किया था लेकिन?
@cmohry @DC_Faridabad @KPGBJP @garimaias @SmartCityFbad रोज रोज रेनीवेल से पानी की सप्लाई बंद हो जाती है कभी किसी कारण से कभी किसी!कल पहली बारिश हुई तो बिजली लाइन खराब होने से दो दिनों से सप्लाई बंद है।बिना पानी के लोग क्या करे?लगता है सब कुछ घटिया लगा है प्रेम शर्मा 9999645241
— prem sharma (@pnsharma28) July 20, 2021
Underpass mai paani hi paani... Ghar ke naal mai eek boond paani nahi.. pic.twitter.com/ADF4can7S0
— Kamal Wadhwa (@KamalWadhwa84) July 20, 2021
Post A Comment:
0 comments: